हेलीकॉप्टर से जारी सर्च अभियान, 5वें दिन बाद भी हाथ खाली

Sunday, Apr 15, 2018 - 11:12 AM (IST)

मनाली (सोनू): 10 अप्रैल को जगतसुख के हामटा की पहाड़ियों से लापता हुए दिल्ली के युवा ट्रैकर अखिल चड्ढा का 5वें दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। शनिवार को मनाली प्रशासन ने हवाई सेवा का भी सहारा लिया लेकिन युवक का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। रैस्क्यू दल भी युवक को तलाशने में सफल नहीं हो पाया है। प्रशासन द्वारा शनिवार को एयर फोर्स के 2 चौपर के माध्यम से लापता युवक की खोज की गई।


इसके साथ-साथ खोजी दल में पुलिस तथा पर्वतारोहण खेल संस्थान और स्थानीय गाइड जंगल में सर्च अभियान चलाए हुए हैं। एस.डी.एम. मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि शनिवार सुबह ही एस.एच.ओ. मनाली अनिल की अध्यक्षता में गठित जांच दल ने चौपर में सवार होकर जगतसुख के भनारा और हामटा व छीका की पहाड़ियों में उड़ान भरी लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि रविवार को भी सुबह 6 बजे से ही एक बार फिर से चौपर के माध्यम से लापता युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया जाएगा। डी.एस.पी. मनाली शेर सिंह ने बताया कि पुलिस सहित 30 लोगों का दल सर्च अभियान में जुटा हुआ है।

Punjab Kesari