3 करोड़ न देने पर सोलन में 12 शराब के ठेके सील (Watch Video)

Monday, Jan 21, 2019 - 05:05 PM (IST)

सोलन (अमित डोभाल): राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने सोलन के 3 यूनिटों के शराब के करीब 12 ठेकों को सील कर दिया है। इन ठेका मालिकों से विभाग ने करीब 3 करोड़ रुपए लाइसेंस फीस के तौर पर लेने हैं। इन 13 में से एक शराब के ठेकेदार द्वारा पैसा जमा करवा देने के बाद उसे विभाग ने दोबारा खोलने के आदेश की जारी कर दिए हैं। सोलन बाईपास, कंडाघाट यूनिट व शामति के ठेके चला रहे ठेकेदारों द्वारा विभाग में पैसे जमा ना करवाने पर विभाग ने संबंधित ठेकेदारों को नोटिस देकर उनको समय भी दिया, लेकिन बावजूद इसके ठेकेदारों ने पैसे नहीं जमा करवाए।


जिसके बाद विभाग की टीम ने 12 ठेकों को सील कर दिया है। जबकि पहले सील किए गए शामती के एक ठेके के ठेकेदार द्वारा विभाग में पैसा जमा करवा देने के बाद उसे दोबारा चालू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद यह ठेका खुल गया है। हिमाचल में हर साल शराब के ठेके नीलाम किए जाते हैं और वर्ष 2018 -2019 के लिए यह ठेके विभाग ने पिछले साल नीलाम किए थे। ठेका लेने पर ठेकेदारों को कुछ पैसे पहले जमा करवाने होते हैं जबकि शेष पैसे वे हर महीने किश्तों में जमा करवाते हैं। सील किए गए इन ठेके के ठेकेदारों ने समय पर महिने की रिश्ते नहीं जमा कराई। जिसके बाद विभाग नहीं है कार्रवाई की है। अब इन ठेकों को दोबारा से नीलाम किया जा रहा है।

Ekta