मास्क न लगाने वालों पर चला प्रशासन का डंडा, एसडीएम ने मास्क न पहनने पर काटे दर्जनों चालान

Thursday, Dec 10, 2020 - 11:33 AM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए ऊना प्रशासन ने नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त रूख अख्त्यार कर लिया है। एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने बुधवार देर शाम ऊना शहर में विभिन्न बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण कर मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटे और लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक भी किया। एसडीएम सुरेश जसवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में भी प्रशासन का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने नियमों को ठेंगा दिखाने वाले के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया हुआ है। इसी कड़ी के तहत एसडीएम ऊना सुरेश जसवाल ने एसएचओ ऊना सदर गौरव भारद्वाज और पुलिस के साथ ऊना शहर के विभिन्न बाजारों के साथ साथ बस स्टैंड व अन्य भीड़भाड़ वालों इलाकों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों को जहां कोविड नियमों के प्रति जागरूक किया गया ताकि कोविड-19 की बीमारी से वह अपने आप को बचा सके। वहीं कई लापरवाह लोग जिन्होंने मास्क नहीं लगाए थे उनके चालान भी काटे। एसडीएम डॉ सुरेश जसवाल ने कहा कि इस प्रकार की मुहिम जारी रहेगी ,लोग सतर्क हो सजग हो और करोना संकट को निपटने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं और मास्क ही इस बीमारी से बचने का सबसे बड़ा हथियार है इसका प्रयोग जरूर करें।
 

prashant sharma