अवैध खनन को लेकर SDM ऊना की संतोषगढ़ में दबिश, जंगल की तरफ भागे माफिया

Wednesday, Sep 18, 2019 - 06:14 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार देर सायं एसडीएम ऊना डॉ सुरेश चंद जसवाल ने खनन विभाग के अधिकारियों के साथ संतोषगढ़ व आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम के साथ खनन अधिकारी ऊना परमजीत सिंह, सहायक खनन निरीक्षक रामदास भी उपस्थित थे। एसडीएम के निरीक्षण करने की भनक लगते ही खनन माफिया में हड़कंप मच गया। इस दौरान अवैध खनन में जुटे कुछ लोग जंगल की तरफ भाग गए।

एसडीएम ऊना ने अवैध खनन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की मशीन जैसे कि जेसीबी व पोकलेन आदि से खड्डों से रेत-बजरी नहीं निकाली जा सकती। मशीनों के माध्यम से खनन पूरी तरह से गैर-कानूनी है और प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई करेगा। पिछले माह भी औचक निरीक्षण किया था और प्रशासन आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगा। अवैध खनन गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Vijay