वाहनों की पासिंग ने लगाया जाम, एसडीएम बोले बखरौट से सनारली रोड पर नहीं होगी पासिंग

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 10:48 AM (IST)

करसोग : करसोग उपमंडल में शिमला करसोग मुख्यमार्ग पर हो रही वाहनों की पासिंग लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई। यहां शनिवार को सनारली और बखरौट सड़क में हो रही वाहनों की पासिंग की वजह से मुख्यमार्ग पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वाहन चालक शाम के समय दो घण्टे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहे। इस मुख्यमार्ग पर शिमला से करसोग और करसोग से शिमला की तरफ जाने वाले लोगों को ठंड के मौसम में जाम में फंसने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर बसों में सवार बुजुर्गों और बच्चों को भारी दिक्कतों से जूझना पड़ा। मुख्यमार्ग पर लगे लंबे जाम की वजह से देर रात तक लोग सड़क पर ही फंसे रहे। ऐसे में लोगों में भारी गुस्सा है।

लोगों के मुताबिक वे करीब 4.30 बजे से जाम में फंसे हैं 6.30 बजे तक भी जाम खुला नहीं था। बताया जा रहा है कि जाम खुलने में दो घण्टे से अधिक का वक्त और लग सकता है। ऐसे में शिमला की ओर जाने वाली और शिमला से करसोग आने वाली बसें भी निर्धारित समय से कई घण्टे लेट हो गई। जिससे ठंड में लोगों को रात के वक्त भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजेश ठाकुर का कहना है कि वे शिमला से छतरी जा रहे हैं, लेकिन बखरौट और सनारली मार्ग में वाहनों की पासिंग की वजह से दो घण्टे से जाम में फंसे है। उन्होंने मुख्यमार्ग पर की जाने वाली पासिंग पर सवाल उठाते हुए प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई। वही एसडीएम सन्नी शर्मा ने पासिंग के स्थान पर लगे जाम के लिए खेद जताया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अब सनारली से बखरोट रोड पर वाहनों की पासिंग नहीं की जाएगी। अगली पासिंग से पहले अन्य खुला स्थान ढूंढ लिया  जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News