बाजार पहुंचे एसडीएम नूरपुर, मास्क न पहनने वालों को दी हिदायत

Friday, Mar 26, 2021 - 05:15 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : सीमांत राज्यों सहित प्रदेश में दोबारा बढ़ते कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी हिदायतों के मद्देनजर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने आज शुक्रवार को एसएचओ केएस ठाकुर सहित पुलिस टीम के साथ नूरपुर शहर व बस अड्डा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों तथा बसों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों सहित  अन्य लोगों व बसों में सवारियों द्वारा मास्क न पहनने पर उन्हें कड़ी हिदायत दी। सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा ‘नो मास्क-नो सर्विस‘‘ तथा ‘‘दो गज की दूरी‘‘ को अनिवार्य बनाया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने सभी दुकानदारों से स्वयं व उनकी दुकान में आने वाले ग्राहकों से भी इस मुहिम की पूर्ण अनुपालना करने के साथ उचित सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने की अपील की है। 

इसके अतिरिक्त उन्होंने बस परिचालकों से भी सवारियों से मास्क लगा कर ही बस में यात्रा करने के नियम को सख्ती से लागू करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार से प्रशासन तथा पुलिस द्वारा पूरे उपमंडल में विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है।  इस दौरान जो भी व्यक्ति बिना मास्क पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से यह भी आग्रह किया  है कि वे अपनी-अपनी दुकानों में ‘‘नो मास्क-नो सर्विस‘‘  तथा ‘‘ दो गज दूरी, बेहद है जरूरी‘‘ के बोर्ड लगा कर लोगों को प्रेरित व जागरूक करें। एसडीएम ने सभी कार्यालयाध्यक्षों से भी अपने स्टाफ सहित उनके कार्यालयों में आने वाले लोगों से मास्क लगाने के नियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोगों से एक जगह भीड़ इकठ्ठी न करने की भी अपील की है।
 

Content Writer

prashant sharma