SDM नूरपुर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, अनियमितताओं को दूर करने के दिए निर्देश

Thursday, Jul 12, 2018 - 03:09 PM (IST)

नूरपुर (भूषण): वीरवार को एस.डी.एम. डा. सुरिंद्र ठाकुर ने नूरपुर के वार्ड नंबर 6 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र के रिकॉर्ड की जांच भी की। निरीक्षण में पाया गया कि इस आंगनबाड़ी केंद्र में 10 बच्चे हैं, जिसमें 7 लड़के और 3 लड़कियां हैं। बच्चों की उम्र डेढ़ साल से लेकर सवा 3 साल तक की है। ये आंगनबाड़ी केंद्र एक घर में चल रहा है और यहां पर बच्चे पढ़ते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र का कमरा भी बहुत ही छोटा है, यहां पर एक बड़े हाल की जरूरत है। उन्होंने आगंनबाड़ी केंद्र में पाई गई अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश जारी किए हैं।


आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा एक ही कलर
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि विभागीय पर्यवेेक्षकों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच की जा रही है, जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा रखे जा रहे रिकॉर्ड की भी जांच की गई। उन्होंने कहा कि जिलाधीश के आदेशों के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांगड़ा के जिलाधीश ने प्रत्येक ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का एक ही कलर पैटर्न बनाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि दूर से आंगनबाड़ी केंद्रों की पहचान संभव हो सके और उनमें आवश्यक सुधार भी किए जा सकें।

Vijay