मनाली में बर्फबारी के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, एसडीएम ने संभाला मोर्चा

Friday, Feb 02, 2024 - 11:42 PM (IST)

मनाली/कुल्लू (सोनू/धनीराम): भारी बर्फबारी के बाद अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए मनाली प्रशासन सतर्क हो गया है। एसडीएम रमन कुमार में स्वयं मोर्चा संभाला। सड़कों से बर्फ हटवाने और यातायात बहाल करवाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। शुक्रवार को मौसम खुलते ही सुबह से ही एसडीएम और तहसीलदार मनाली स्वयं सड़क से बर्फ हटवाने और फंसे हुए वाहनों को स्वयं धक्का देकर हटवाते हुए नजर आए। मनाली में बर्फ हटवाने के लिए लोक निर्माण विभाग, बीआरओ और एनएचएआई की मशीनरी कार्य में जुटी रही। एसडीएम रमन शर्मा ने बताया कि मनाली में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह पेड़ गिरने से दिक्कत आई है, लेकिन अब हालात सामान्य होने लगे हैं।

282 बिजली के ट्रांसफार्मर अभी भी बंद
कुल्लू जिला में बर्फबारी के कारण अभी भी 282 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं, जिससे घाटी के करीब 1100 गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। लोगों को मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ रहा है, वहीं बिजली से चलने वाले उपकरण ठप्प हो गए हैं। बिजली बोर्ड कुल्लू के अधीक्षण अभियंता रूम सिंह ठाकुर ने कहा कि थलौट मंडल में 60, कुल्लू मंडल में 36, मनाली मंडल में 183 और केलांग मंडल में 3 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं तथा 268 बिजली के ट्रांसफार्मर बहाल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बहाल करने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मचारी जुटे हुए हैैं, अगर मौसम साफ रहा तो 2 दिन के भीतर बिजली के सभी ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay