SDM भरमौर की दुकानों पर दबिश, Expiry वस्तुएं बेचते धरे 4 दुकानदार

Thursday, Jul 25, 2019 - 10:08 PM (IST)

भरमौर: भरमौर के पुराने बस अड्डे पर स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण भरमौर के ए.डी.एम. पी.पी. सिंह ने किया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा तथा थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान के साथ संयुक्त रूप से की गई इस औचक निरीक्षण की कार्रवाई में 4 दुकानों में पाया गया कि दुकानदार समाप्त समय वैधता की वस्तुएं बेच रहे थे। इन दुकानदारों द्वारा बेची जा रही कुछ वस्तुओं की डेट एक्सपायर पाई गई। इस मौके पर विभिन्न दुकानों में ब्रैड तथा दही के पैकेट को भी चैक किया गया। मौके पर खंड चिकित्सा अधिकारी को इन दुकानदारों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं।

लोग कई दिनों से कर रहे थे शिकायत

पिछले कई दिनों से लोगों की शिकायत थी कि कई दुकानदार जहां एक्सपायर डेट की वस्तुएं बेचते हैं, वहीं सड़ी एवं खराब सब्जियां बेचने तथा ढाबों में अच्छा खाना न देने की शिकायतें थीं, जिन पर कड़ी कार्रवाई की गई। ए.डी.एम. भरमौर पी.पी. सिंह ने सभी दुकानदारों को सलाह दी है कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाली किसी भी वस्तु को न बेचें और दोषी पाए जाने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा।

Vijay