चम्बा में गुरुजनों ने दरकिनार की खेल भावना, मैच में धक्का-मुक्की के बाद हुई हाथापाई

Tuesday, Oct 04, 2022 - 09:56 PM (IST)

चम्बा (रणवीर सिंह): चौगान में प्राथमिक स्कूलों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान प्वाइंट को लेकर शिक्षक आपस में उलझ पड़े। दोनों टीमों के शिक्षकों में पहले बहसबाजी हुई उसके बाद तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। यही नहीं, देखते ही देखते धक्का-मुक्की शुरू हो गई। बाद में अन्य शिक्षकों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत किया लेकिन इससे शिक्षकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। शिक्षक समाज का आईना होते हैं। वह विद्यार्थी को अनुशासन सिखाते हैं। वहीं खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हैं लेकिन स्वयं शिक्षक ही अनुशासहीनता पर उतर आएं तो विद्यार्थियों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा। मंगलवार को सुबह कल्हेल व चम्बा खंड के बीच कबड्डी का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें मैच के अंतिम समय में प्वाइंट को लेकर दोनों टीमों के कोच के बीच बहसबाजी हुई। यहां तक कि अम्पायर के निर्णय को भी अमान्य घोषित कर दिया। इसके चलते दोनों पक्षों के शिक्षकों में धक्का-मुक्की हो गई। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता करवाया गया और चम्बा खंड को प्वाइंट के आधार पर विजेता घोषित किया गया। 

नंगे पैर व चप्पल में की खिलाड़ियों ने परेड 
चम्बा चौगान में खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान सभी टीमों के खिलाडिय़ों ने परेड में भाग लिया। इस दौरान कई खिलाड़ियों ने नंगे पैर तो कई खिलाड़ियों ने चप्पल में ही परेड की जबकि  नियमों के मुताबिक परेड के लिए एक ही रंग के जूते व कपड़े अनिवार्य हैं। इस दौरान खिलाड़ियों को किसी कोच व अन्य आयोजकों ने चप्पल में परेड करने से नहीं रोका, वहीं कार्यक्रम में मुख्यातिथि के संबोधन के दौरान भी धूप व गर्मी से बचने के लिए कुल्फी खाते हुए दिखाई दिए। बच्चों ने कुल्फी खाकर गर्मी को दूर किया। 

क्या बोले प्रारंभिक उपनिदेशक चम्बा
प्रारंभिक उपनिदेशक चम्बा सुरेश शर्मा ने बताया कि इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रतियोगिता से पूर्व दिशा-निर्देश दिए गए थे कि खेलें शांतिपूर्वक करवाई जाएं। फिर भी कई बार खेल भावना से अस्था जुड़ी हुई होती है। इस बारे में संज्ञान लिया जाएगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay