सोलन में पुलिस भर्ती के लिए दस्तावेजों की जांच एवं मूल्यांकन 26 से 28 जुलाई तक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 04:18 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन में पुलिस भर्ती के लिए 3 जुलाई को आयोजित की गई लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच एवं मूल्यांकन 26 से 28 जुलाई तक पुलिस लाइन सोलन में किया जाएगा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेन्द्र शर्मा ने दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 26 जुलाई को 174 महिलाओं व 126 पुरुष (सामान्य डियूटी व चालक), 27 जुलाई को 300 पुरुष (सामान्य डियूटी व चालक) तथा 28 जुलाई को 156 पुरुष (सामान्य डियूटी व चालक) के दस्तावेजों की जांच व मूल्यांकन किया जाएगा।

वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काऊट एंड गाइड प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसैंस, भूमिहीन प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र तथा नवीनतम पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो सहित पुलिस लाइन सोलन में उनके प्रवेश पत्र में दर्शाई गई तिथियों के अनुसार सुबह 8 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सभी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उपरोक्त तिथि अनुसार प्रवेश पत्र उनके मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से पूर्व ही भेजे जा चुके हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी दूरभाष नम्बर 01792-223836 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News