हिमाचल में नहीं थम रहा Scrub Typhus का कहर, मरने वालों की संख्या हुई 17

Tuesday, Oct 10, 2017 - 01:38 PM (IST)

शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्क्रब टाइफस बीमारी से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामले में राजगढ़ की रहने वाली 4 साल की दिव्या को 2 दिन पहले इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया था। जहा डॉक्टर बच्ची पर लगातार निगरानी बनाए रखे हुए थे। बच्ची की हालत काफी गंभीर थी। लेकिन 9 अक्तूबर की देर रात बच्ची की मौत हो गई। इसकी पुष्टि वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद ने की है। आईजीएमसी में अब तक मृतकों की संख्या 17 पहुंच चुकी है, जबकि आधा दर्जन से अधिक  मामले लगभग पॉजीटिव आए हैं।

ये हैं लक्षण 
बहुत तेज बुखार का आना।
जोड़ों में दर्द और कंपकंपी और ठंड महसूस करना।
शरीर में जकड़न और ऐंठन महसूस होना।
गर्दन, बाजुओं और कुल्हों के ऊपर गिल्टियां होना।

बचाव
शरीर को पूरी तरह से ढ़क कर रखना।
सफाई का खास ख्याल रखें।
घर के आसपास घास, झाड़ियां और खरपतवार न उगने दें।
सजावट के लिए लगाए गए फूलों और पौधों पर स्प्रे करें।
बुखार होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।