स्क्रब टाइफस से IGMC में मचा हड़कंप, 2 दिनों में 2 लोगों की मौत

Monday, Sep 04, 2017 - 05:07 PM (IST)

शिमला (राजीव): राजधानी शिमला में स्क्रब टाइफस थमने का नाम नहीं ले रहा है। आईजीएमसी में पिछले 2 दिनों से 2 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल इनमें स्क्रब टाइफस के लक्ष्ण पाए गए थे और उनका यहां इलाज चल रहा था। बता दें कि अभी तक कुल 4 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। आईजीएमसी में इस बीमारी के चलते लगभग 200 के करीब मरीज भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी को लेकर काफी सतर्क है और उन्होंने अस्पतालों में इसके लिए विशेष प्रबंध भी कर रखे हैं। 


अब तक कुल 4 लोगों की मौत 
आईजीएमसी के वारिष्ट चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमेश चंद ने कहा कि अब तक कुल 4 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उनका कहना है कि स्क्रब टायफस बरसात के दिनों में माइट के काटने से फैलता है और इस बीमारी का इलाज अगर समय रहते किया जाए तो इससे पीड़ित मरीज आसानी से  ठीक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए सभी अस्पतालों मे मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घास में चलते समय विशेष रूप से ध्यान रखें कि पैर और शरीर के दूसरे हिस्से पूरी तरह से ढके हों, जिसे किसी भी प्रकार का कीड़ा भी काट न सके। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार का बुखार या थकान महसूस हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं।