गंदगी फैलाने वाले होटलों पर कसा शिकंजा, एस.डी.एम. ने काटे चालान

Friday, Mar 16, 2018 - 12:08 AM (IST)

डल्हौजी: वीरवार को एस.डी.एम. डल्हौजी डा. मुरारी लाल ने नगर परिषद डल्हौजी की टीम के साथ डल्हौजी का औचक निरीक्षण कर शहर में गंदगी फैलाने वाले होटलों के चालान काटे तो साथ ही शहर के दुकानदारों व होटल संचालकों को साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर न रखने को लेकर फटकार भी लगाई गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार वीरवार एस.डी.एम. डल्हौजी डा. मुरारी लाल और नगर परिषद डल्हौजी की अधिशासी अधिकारी राखी कौशल और कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। 

सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
इस संयुक्त टीम ने गंदगी फैलाने पर होटल संचालकों को फटकार लगाते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए। डा. मुरारी लाल ने शहर के सभी होटल, रैस्टोरेंट व ढाबा संचालकों से स्वच्छता के नियमों का अनुपालन सही ढंग से सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया। उन्होंने इन लोगों को कूड़े-कचरे का उचित निष्पादन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गंदगी का आलम पाए जाने पर संबंधित इकाई का बाकायदा चालान काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे।