छन्नी-काठगढ़ में नशा तस्करों पर शिकंजा, नशीले कैप्सूलों व कच्ची शराब सहित 2 गिरफ्तार

Friday, Mar 16, 2018 - 09:15 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): शुक्रवार देर शाम को पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत 2 अलग-अलग मामलों में एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीले कैप्सूलों सहित व दूसरे को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में पुलिस के विशेष नारकोटिक्स सेल की टीम को गश्त के दौरान सफलता हाथ लगी है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एस.डी.पी.ओ. नूरपुर नवदीप सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छन्नी गांव के एक व्यक्ति को उक्त नशीले कैप्सूलों की खेप सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे 300 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस पिछले काफी समय से उक्त व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी और उसे रंगे हाथों पकडऩे के लिए एक विशेष रणनीति के अंतर्गत काम कर रही थी, जिसमें शक्रवार शाम को सफलता मिली। पुलिस ने कैप्सूलों की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। 

काठगढ़ में 20 हजार मिलीलीटर कच्ची शराब बरामद
दूसरे मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम एक व्यक्ति को  काठगढ़ खड्ड से कच्ची शराब (लाहन) सहित रंगे हाथों दबोचा है। एस.डी.पी.ओ. नूरपुर नवदीप सिंह ने बताया कि छन्नी गांव के एक व्यक्ति की काठगढ़ गांव के आसपास कच्ची शराब (लाहन) बेचे जाने की सूचना मिली थी, जिस पर इंदौरा पुलिस को कारवाई करने के निर्देश दिए गए। जब ए.एस.आई. संतोष कुमार के नेतृत्व में गश्त करते हुए पुलिस टीम काठगढ़ खड्ड में पहुंची तो एकांत स्थान पर एक बड़ा कैन लेकर बैठा उक्त व्यक्ति कैन छोड़कर भागने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे दाबोच लिया। कैन की जांच करने पर उसमें 20 हजार मिलीलीटर कच्ची शराब (लाहन) पाई गई। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इंद्रजीत पुत्र गुरजत निवासी छन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

Punjab Kesari