नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा, 1.811 किलो चरस सहित 2 गिरफ्तार

Friday, Dec 15, 2017 - 01:48 AM (IST)

मंडी/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने 2 लोगों को चरस की खेप सहित गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों आरोपी कुल्लू जिला के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना औट में नाके के दौरान एक बस में सवार यात्री से 1 किलो 510 ग्राम चरस बरामद हुई। औट थाने के मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार वीरवार अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ सुबह करीब 8.40 बजे नाकाबंदी ड्यूटी पर कोठी नाला में तैनात थे तो उसी समय एक पंजाब रोङवेज की बस कुल्लू से होशियारपुर की तरफ आई। जब बस को रोककर चैक किया तो बस की सीट नम्बर 31 पर बैठे हुए नवीन कुमार पुत्र कृष्ण चंद निवासी गांव व डा. भलाण तहसील सैैंज जिला कुल्लू से उपरोक्त चरस बरामद हुई।

वोल्वो बस में सवार यात्री से 301 ग्राम चरस बरामद
दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर की टीम ने आई.टी.आई. गेट के पास नाकाबंदी के दौरान रात 12 बजे एक वोल्वो बस को रोककर चैक किया तो बस की सीट नम्बर 29 पर बैठे हुए राज कुमार पुत्र चांदे राम निवासी गांव भौस हरिपुर जिला कुल्लू से 301 ग्राम चरस बरामद हुई है। मुख्य आरक्षी विशाल कंवर मामले की जांच कर रहे हैं। एस.पी. मंडी अशोक कुमार ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।