माप-तोल विभाग ने कसा शिकंजा, 46 दुकानदारों से वसूला लाखों का जुर्माना

Sunday, Aug 06, 2017 - 01:34 AM (IST)

हमीरपुर: ग्राहकों को चूना लगाने वाले दुकानदारों पर माप-तोल विभाग ने शिकंजा कसते हुए निर्धारित दाम से अधिक वसूलने तथा ग्राहकों को निर्धारित मात्रा से कम सामग्री तोल कर देने वाले 46 दुकानदारों को पिछले 2 माह में विभाग ने 1 लाख 40 हजार रुपए जुर्माना ठोका है, जिनमें से 32 मामले जून व 14 मामले जुलाई माह के हैं। माप-तोल विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। माप-तोल विभाग को पिछले कुछ समय से दुकानदारों के खिलाफ  शिकायतें मिल रही थीं, जिन पर संज्ञान लेते हुए माप-तोल विभाग ने हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन तथा आसपास के क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान विभाग ने करीब 250 दुकानों का निरीक्षण किया। 

कई दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा
विभाग की टीम ने निरीक्षण के दौरान दुकानों में कई तरह की खामियां पाईं। कई स्थानों पर दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया लेकिन ऐसे स्थान जहां पर बड़ी अनियमितता उजागर हुई, उनके खिलाफ  विभाग ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया। दुकान में रखे डिब्बा बंद सामान पर कोई भी मूल्य अंकित नहीं था। कुछ दुकानदार निर्धारित दाम से ज्यादा दाम ग्राहकों से वसूल रहे थे। सामग्री तोलने के लिए बट्टे विभाग के पास स्वीकृत नहीं करवाए गए थे। 46 दुकानदारों के खिलाफ  विधिक मापक विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कार्रवाई की गई है। विभाग ने करीब 100 दुकानों का विधिक मापक विज्ञान बंद वस्तुएं अधिनियम 2011 और लगभग 120 दुकानों का विधिक मापक विज्ञान नियम 2011 के तहत निरीक्षण किया है।