वन विभाग ने कसा शिकंजा, देवदार के स्लीपरों से भरी गाड़ी सहित 2 काबू

Sunday, Dec 10, 2017 - 10:54 PM (IST)

काईस: वन मंडल कुल्लू के लोट गांव के समीप प्राकशी में वन विभाग की टीम ने नाके के दौरान जीप में अवैध रूप से लाए जा रहे देवदार के 10 स्लीपरों सहित चालक व एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा है। चालक और दूसरा व्यक्ति दियार गांव के बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए डी.एफ .ओ. कुल्लू डा. नीरज चड्ढा ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी और उसी सूचना के आधार पर आर.ओ. कुल्लू बलदेव शर्मा के नेतृत्व में लोट गांव के समीप नाका लगा रखा था। इसी बीच एक महिंद्रा पिकअप जीप (एच.पी.66-2750) लोट से कोलीबेहड़ की ओर आई। 

स्लीपरों से भरे वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू
जब वन विभाग के अधिकारियों ने टीम ने शक के आधार पर वाहन को रोककर तलाशी ली तो उसमें से देवदार के 10 स्लीपर बरामद हुए। इस दौरान जीप चालक व जीप में सवार अन्य व्यक्ति लकड़ी के बारे में कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाए जिस पर विभाग की टीम ने स्लीपरों से भरे वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।उन्होंने कहा कि फील्ड स्टाफ  को वन क्षेत्र में कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने वन संपदा को नष्ट करने वालों के खिलाफ  अभियान तेज कर दिया है।