जोनल अस्पताल में बिना टैस्ट करवाए वापस घर को लौट रहे स्क्रब टाइफस-डेंगू से डरे मरीज

Monday, Sep 17, 2018 - 11:51 AM (IST)

मंडी : डैहर में अब तक डेंगू के लगभग 350 मामले सामने आ चुके हैं लेकिन बावजूद इसके छुट्टी वाले दिन अस्पताल में किसी भी तरह के कोई टैस्ट नहीं किए जा रहे हैं जिस कारण अस्पताल में टैस्ट करवाने आए लोगों को बिना टैस्ट करवाए वापस लौटना पड़ा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डैहर में डेंगू के सैंपल लिए जा रहे हैं और जिसके बाद टैस्ट जोनल अस्पताल मंडी में किए जा रहे हैं लेकिन जो लोग अन्य क्षेत्रों से अस्पताल आ रहे हैं, उनके स्क्रब टाइफस व डेंगू के कोई सैंपल या टैस्ट नहीं लिए जा रहे हैं। रविवार को जोनल अस्पताल में लैब बंद रही, जिस कारण यहां से लोगों को बिना टैस्ट के वापस लौटना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि छुट्टी वाले दिन भी कम से कम डेंगू जैसी बीमारी के टैस्ट किए जाएं ताकि मरीजों को परेशानी न उठानी पड़े। साथ ही मरीज को अपनी बीमारी के बारे में भी पता चल सके। 
 

kirti