भीषण गर्मी में भी मां नैना देवी के दरबार उमड़े श्रद्धालु

Monday, May 08, 2017 - 03:24 PM (IST)

नैना देवी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में रविवार के दिन लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा एवं सुविधा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। दोपहर की आरती के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ और भी ज्यादा हो गई। जिसके चलते मंदिर के कपाट सुबह 4 बजे खोल दिए गए।


भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं
खास बात यह है कि भीषण गर्मी के बावजूद भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं दिखा। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यू.पी., बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में पहुंचे। मंदिर के होमगार्ड इंचार्ज मंगत राम ने होमगार्ड जवानों के साथ श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे बैरिकेड्स में रोके रखा। भारी गर्मी के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छबील लगाई गई थी।