शोरूम से स्कूटी चुराई, ले जाने में सफल न हुए तो सड़क पर छोड़ी

Friday, Sep 24, 2021 - 11:33 AM (IST)

नूरपुर (राकेश) : राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रमुख कारोबारी कस्बा छतरोली व जाच्छ की मार्किट में चोरियों की वारदातों का क्रम छूटने का नाम ही नहीं ले रहा। जाच्छ में एक शोरूम से चोरों ने स्कूटी उड़ा ली लेकिन उसे ले जाने में सफल नहीं हो सके तो सड़क पर इसे छोड़ गए। इससे एक दिन पहले चोरों ने मारुति शोरूम में प्रवेश कर कारों की बैटरियां तो निकाल ली लेकिन शोरूम के चौकीदार के जाग जाने पर वे भाग निकले तथा बैटरियां ले जाने में सफल नहीं हो सके। इन चोरों की बाइकों व स्कूटरों पर खासी नजर लगती है तथा जहां उन्होंने नूरपुर से सटे कस्बा बागनी में एक घर से नई बाइक उड़ा ली तो चौगान क्षेत्र में एक व्यक्ति की स्कूटी दिन दिहाड़े ले उड़े। चोरों की जसूर स्थित डिस्पैंसरी में तीसरी बार एंट्री मारकर एक अन्य कमरे के ताले तोड़े हैं जबकि पहले भी 2 बार वे कमरों में दाखिल होकर अलमारियों को तोड़ चुके हैं। व्यापार मंडल व मार्किट वैल्फेयर कमेटी द्वारा चोरियों की लगातार बढ़ रही वारदातों पर चिंता जताते हुए पुलिस से बाजारों की गश्त बढ़ाने की मांग की गई है। नूरपुर थानाध्यक्ष कल्याण सिंह ने कहा कि रात को संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों को कैमरों में कैद होने पर या उनके द्वारा लाए वाहनों की फुटेज जांच कर उन तक पहुंचा जा सकता है। अतः प्रमुख कारोबारियों से आग्रह है कि वे एक कैमरे को सड़क की तरफ फोकस करें ताकि शटर उठाने से पहले उनका विवरण कैद हो सके। 
 

Content Writer

prashant sharma