चूरा-पोस्त की खेप के साथ स्कूटी सवार गिरफ्तार

Saturday, Apr 04, 2020 - 05:12 PM (IST)

नयनादेवी (ब्यूरो): कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू व लॉकडाऊन के बीच थाना कोट पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति को 380 ग्राम चूरा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गत रात सब इंस्पैक्टर हीरा पाल सिंह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तो मजारी गांव से गंभीरपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर जा रही एक स्कूटी को जांच के लिए रोका गया। पुलिस द्वारा स्कूटी सवार का जब नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सोहन सिंह निवासी ठाणा जिला रोपड़ बताया।

पुलिस द्वारा जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो उसमें एक पॉलीथीन का लिफाफा मिला, जिसे खोलने पर उसमें चूरा-पोस्त बरामद हुआ। डीएसपी नयनादेवी ने बताया कि चूरा-पोस्त रखने के आरोप में सोहन सिंह के खिलाफ पुलिस थाना कोट में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।

Vijay