पुलिस को नाके पर मिली बड़ी सफलता, नशीले कैप्सूलों के साथ स्कूटी सवार गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 04:53 PM (IST)

बिलासपुर: जिला में पुलिस की नशे के अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 325 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गत दिवस जिला पुलिस की एस.आई.यू. टीम ने ए.एस.आई. सुशील कुमार की अगुवाई में टोबा के पास नाका लगाया हुआ था तभी सामने से आ रही एक स्कूटी को जांच के लिए रोका गया।

जब स्कूटी की तलाशी ली तो स्कूटी से 325 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान राकेश कुमार निवासी गांव नंद-बहल जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। वहीं डी.एस.पी. कोट-कहलूर संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी को आगामी कार्रवाई हेतु अदालत में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News