कांगड़ा-ऊना की सीमा पर 11 किलोग्राम चरस के साथ दबोचा स्कूटी सवार

Wednesday, Mar 10, 2021 - 05:49 PM (IST)

रक्कड़ (ब्यूरो): रक्कड़ उपमंडल की नजदीकी पंचायत कलोहा के अंतर्गत एनएच-03 पर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के पास पुलिस थाना रक्कड़ की टीम द्वारा गत रात लगाए गए नाके के दौरान एक युवक से लगभग 11 किलोग्राम चरस की खेप बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा व ऊना जिला की सीमा पर रक्कड़ पुलिस थाना प्रभारी जीत सिंह माहल की अगुवाई में एएसआई राजेश कुमार, हैड कांस्टेबल अजय, रजनीश तथा सुभाष द्वारा नाका लगाया गया था। इसी बीच एक स्कूटी सवार युवक अम्ब से नादौन की तरफ जा रहा था।

पुलिस टीम ने शक के तौर पर जब युवक को रोककर पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तथा जब युवक के सामान की जांच की गई तो उससे करीब 11 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी युवक की पहचान विजय कुमार पुत्र प्रह्लाद मूलत: निवासी राजस्थान के रूप में हुई है तथा फिलहाल यह युवक ज्वालामुखी में रहकर मजदूरी का कार्य करता है। इस घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने कहा कि रक्कड़ थाना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Content Writer

Vijay