नाकाबंदी पर स्कूटी से 282 ग्राम चरस बरामद, एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 10:55 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा-पठानकोट मार्ग पर उग्राहल के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को 282 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अुनसार शुक्रवार को विशेष अन्वेषण इकाई चम्बा के पुलिस दल ने उग्राहल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान बाथरी की तरफ से आ रही स्कूटी (पीबी 35एसी-6762) को जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस दल ने स्कूटी की डिग्गी की तलाशी ली तो डिग्गी से 282 ग्राम चरस बरामद हुई।

एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि करतेे हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया व पुलिस थाना डल्हौजी में धारा 20 व 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान सूरज कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी भर्री, डाकघर पुनघारी, तहसील धारकलां (पठानकोट) के रूप में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News