डमटाल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, मां-बेटा घायल

Thursday, Sep 27, 2018 - 06:00 PM (IST)

डमटाल (कालिया/केवल): डमटाल हाईवे पर ट्रक यूनियन के पास स्कूटी के ट्रक के पिछले हिस्से में टकराने से स्कूटी सवार मां-बेटे को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को पठानकोट के निजी अस्पताल में ले जाया गया है। डमटाल ट्रैफिक इंचार्ज कुलभूषण गुलेरिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ट्रक यूनियन के पास डमटाल हाईवे पर स्कूटी (एच.पी. 38बी-5540) की सड़क पर खड़े  ट्रक (पी.बी. 10 यू-9577) के साथ टक्कर हो गई है। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया गया।

ट्रक के पिछले टायर से टकराई स्कूटी
स्कूटी ट्रक के पिछले टायर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और इस हादसे में स्कूटी सवार रितिक (17) व उसकी माता बीना देवी पत्नी नानकु निवासी डमटाल को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु पठानकोट अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि रितिक अपनी माता के साथ छन्नी की तरफ से आ रहा था कि डमटाल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने मौके पर साक्ष्य जुटाकर हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है।। फिलहाल जानकारी मिलने तक घायल महिला बीना देवी की हालत नाजुक बनी हुई थी।

Vijay