11 वर्ष बाद भी यहां साइंस व कॉमर्स की कक्षाएं नहीं हुई Start, वजह जाननी हैं तो देखें

Sunday, Sep 10, 2017 - 02:46 PM (IST)

चुवाड़ी : हिमाचल में विधानसभा क्षेत्र भटियात के दायरे में आने वाली सांसद शांता कुमार द्वारा गोद ली गई आदर्श पंचायत परछोड़ के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परछोड़ को अपग्रेड हुए 11 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक यहां साइंस व कॉमर्स की कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं जिस कारण क्षेत्र के बच्चों को साईंस व कॉमर्स की पढ़ाई के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी आना पड़ता है, ऐसे में क्षेत्र के लोगों में सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ  काफी रोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत परछोड़ की प्रधान सरिता देवी, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष राजकुमार चंबियाल, सुरेश शर्मा, रमेश सिंह, हंसराज, सोम सिंह, केवल सिंह, विक्रांत चंबियाल, बलवंत सिंह व मनोज सिंह आदि का कहना है कि परछोड़ स्कूल को अपग्रेड हुए 11 वर्ष हो चुके हैं परंतु अभी तक इसमें विज्ञान व कॉमर्स संकाय की कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं जिस कारण विज्ञान व कॉमर्स संकाय में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
वर्ष 2006 में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में इस स्कूल को अपग्रेड कर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा दिया गया था लेकिन तब से आज तक इसमें विज्ञान व कॉमर्स संकाय की मंजूरी नहीं मिलने से विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कई बार इस स्कूल में अन्य विषय शुरू करने के बारे में पंचायत में प्रस्ताव पास करवा चुके हैं तथा स्थानीय नेताओं से भी मिल चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि शीघ्र परछोड़ स्कूल में साइंस व कॉमर्स की कक्षाओं को शुरू करवाया जाए ताकि उन्हें परेशानी न उठानी पड़े।