बिना मान्यता वाले निजी स्कूलों पर गाज, करोड़ों का जुर्माना लगाने की तैयारी में शिक्षा विभाग

Wednesday, Jul 04, 2018 - 04:17 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): जुर्माना अदा न करने पर जिला के कई प्राईवेट स्कूल बंद हो सकते हैं जिसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। शिक्षा विभाग की ओर से मान्यता व मान्यता नवीनीकरण न करने वाले प्राईवेट स्कूलों की सूची निदेशालय को भेजी जा रही है तथा निदेशालय की ओर से स्वीकृति मिलने पर उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना अदा न करने की सूरत में उक्त प्राईवेट स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से प्राईवेट स्कूलों को मान्यता व मान्यता के नवीनीकरण हेतु कहा गया था जिसमें कई स्कूलों के नाम ऐसे आए थे जो कि 10 से 12 साल बिना मान्यता प्राप्त किए चल रहे थे। इसके अलावा कुछ स्कूल ऐसे भी थे जो कि लगभग 5 साल से बिना मान्यता के चल रहे हैं। हालांकि शिक्षा विभाग अब उक्त स्कूलों की सूची बना रहा है तथा उन्हें निदेशालय भेजेगा। जिला में लगभग 680 प्राईवेट स्कूल हैं।

 

लगेगा करीब 3 करोड़ का जुर्माना
10 साल से बिना मान्यता प्राप्त किए स्कूली गतिविधियां संचालित करने पर एक प्राईवेट स्कूल पर लगभग 3 करोड़ का जुर्माना लगेगा। कांगड़ा में निजी विद्यालयों को 18 जून तक मान्यता नवीनीकरण के लिए आवदेन करने को कहा गया था। कांगड़ा प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक दीपक किनायत का कहना है कि मान्यता प्राप्त न करने वाले स्कूलों पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है। उक्त स्कूलों की सूची बनाई जा रही है तथा उन्हें निदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग को प्रेषित किया जाएगा। जुर्माना अदा न करने की सूरत में उन्हें बंद किया जा सकता है। 10 साल से बिना मान्यता प्राप्त किए चलने वाले स्कूल पर लगभग 3 करोड़ का जुर्माना बन रहा है

Ekta