निगुलसारी में आज मिले तीन और शव, दो दिन और जारी रहेगा सर्च आॅपरेशन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 02:11 PM (IST)

किन्नौर : जिला किन्नौर के निगुलसारी में 11 अगस्त को दोपहर के समय कुछ वाहनों समेत एक एचआरटीसी की बस पहाड़ों से गिरे मलबे की चपेट में आई थी, जिसके बाद दर्जनों लोगों ने इस घटना में अपनी जान गंवाई थी। वही प्रशासन द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू किया था और 7 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा आज अंतिम तीन लापता लोगों के शवों को बरामद किया है। शव की पहचान की जा रही है पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के परिवारजनों को शव सौपे जाएंगे। 

बता दे कि अभी तक निगुलसारी हादसे में 28 लोगों की जान गई है। वही अभी 13 लोगों को गम्भीर चोटें लगी थी, जिनका उपचार जिला किन्नौर, रामपुर के खनेरी चिकित्सालय में चला हुआ है। प्रशासन की ओर से डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि निगुलसारी लैंडस्लाइड में दर्जनों लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसका प्रशासन को बेहद दुख है और इस लैंडस्लाइड वाले क्षेत्र की पहाडियों पर अभी भी भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन पहाड़ियों से भूस्खलन को रोकने के प्रयास कार्य शुरू करेगा और भूवैज्ञानिको के माध्यम से भी जिला में हो रहे भूस्खलन के विषय में जानकारियां हासिल करेगा। डीसी का कहना है कि हालांकि अभी सर्च आॅपरेशन को बंद नहीं किया गया है। किसी और अन्य अंजान व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका को देखते हुए सर्च आॅपरेशन को दो दिन और जारी रखा जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News