स्कूलों में शास्त्री पद पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया रुकी

Sunday, Dec 04, 2016 - 03:22 PM (IST)

घुमारवीं: शिक्षा विभाग में जिला भर के स्कूलों में शास्त्री पद पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया रुक गई है। पी.टी.आई., ड्राइंग टीचर व भाषा अध्यापक के पदों पर हो रही इस भर्ती के साथ होने वाली शास्त्री के पदों के लिए बैचवाइज भर्ती में बैच को लेकर पैदा हुए एक संशय के कारण ही विभाग ने इसे फिलहाल रोकने का निर्णय कर लिया है। इस मामले में शिक्षा निदेशालय से जरूरी स्पष्टीकरण मांगते हुए उपनिदेशक कार्यालय ने पत्र लिखा है। विभागीय सूत्रों ने आज यहां इस बात की पुष्टि की है। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से जिला में सी. एंड वी. वर्ग के तहत आने वाले विभिन्न पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी थी।  


इसके तहत अब तक 8 शारीरिक शिक्षक, 9 भाषा अध्यापकों व 11 ड्राइंग मास्टरों की नियुक्तियां हो चुकी हैं। सूत्रों ने यहां बताया कि कुल 26 शास्त्री के पदों पर भी भर्तियां होनी थीं। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी लेकिन इस दौरान एक संशय पैदा हुआ कि जिन लोगों ने वर्ष 2004 के बाद री-अपीयर में अपने अंक वर्ष 2011 में बढ़ा लिए हों उन्हें किस बैच में गिना जाए। यहीं पर आकर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय को जब कोई रास्ता नजर नहीं आया तो इसे प्रक्रिया को रोककर इस मामले में स्पष्टता के लिए प्राइमरी शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा है। वहां से मामला क्लीयर होने के बाद ही अब शास्त्री के कुल पदों पर बैचवाइज भर्ती जिला में होगी।