सरकार के स्कूल खोलने के आदेश के बाद भी इस जिले में 9 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 04:04 PM (IST)

केलांग : कोविड 19 के मामलों में कमी आने के बाद प्रदेश में 2 अगस्त से स्कूल खोलने के आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं। सरकार के आदेश के बाद भी प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में फ़्लैश फ्लड की घटनाओं के कारण कई सड़कें तथा पुल टूट जाने के कारण स्कूल 9 अगस्त तक बंद रहेंगे। सड़कें और पुल टूट जाने के कारण सामान्य जनजीवन पर इसका असर पड़ा है। इसी को देखते हुए डीसी लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने लाहुल एवं उदयपुर मंडल में स्कूलों को 9 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूलों को 2 अगस्त से खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन यहां की परिस्थितियों एवं मौसम को देखते हुए अभी स्कूलों को खोलना उचित नहीं है अतः 9 अगस्त तक सभी स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे जबकि 10 अगस्त से खुलेंगे। याद रहे कि लाहुल घाटी में अभी भी हालात खराब बने हुए हैं। कई पर्यटक व स्थानीय लोग भी नाले में आई बाढ़ के चलते पांचवे दिन भी फंसे हुए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News