छात्रा मर्डर मामला: धूमल ने राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Sunday, Jul 09, 2017 - 05:00 PM (IST)

शिमला: शिमला के कोटखाई में नाबालिग छात्रा की रेप के बाद हत्या और फिर आरोपियों के न पकड़े जाने पर नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने सरकार को कटघरे में ला खड़ा कर दिया है। धूमल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से देवभूमि शर्मसार हो रही है। आखिर कब तक मासूम लोग अपनी इज्जत और जिंदगियों से हाथ धोते रहेंगे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में हत्या और बलात्कार जैसे संगीन अपराधों के मामले में तीन गुना वृद्धि हुई है। 


देवभूमि की शांति को कांग्रेस ने ग्रहण लगा दिया
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर नियत्रंण न होने के कारण कालाअंब में गोलाबारूद, नाहन में हथियार, सुबाथू में आतंकियों के समर्थन में दीवार लेखन, बंजार में आईएसआईएस के आतंकी खाबिद मोहम्मद का मिलना प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान है। यह शर्मनाक है कि अभी तक होशियार हत्याकांड का कोई सबूत नहीं मिला है। धूमल ने कहा कि देवभूमि की शांति को कांग्रेस ने ग्रहण लगा दिया है। 18,000 से अधिक दर्ज एफआईआर राज्य में कानून व्यवस्था का कच्चा चिट्ठा खोल रही है। वहीं मासूम बच्चियों से बलात्कार, महिलाओं द्वारा आत्महत्या और ड्रग्स के कारण राज्य भर में डर का माहौल है।