स्कूल बसों में बच्चों को भेजने के लिए बाध्य नहीं करेगा स्कूल

Thursday, Aug 29, 2019 - 12:54 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): स्कूल बसों में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए निजी स्कूल बाध्य नहीं करेगा। यह निर्णय बैठक में लिया गया। बुधवार को धर्मशाला में बैठक की गई। बैठक में एस.डी.एम. धर्मशाला डा. हरीश गज्जू, आर.टी.ओ. डा. मेजर विशाल शर्मा, स्कूल प्रबंधन के सदस्य, अभिभावक व उक्त स्कूल से टैक्सी आप्रेटर मौजूद रहे। बैठक में कई अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते हुई कई आरोप लगाए।

जानकारी के मुताबिक डी.सी. कांगड़ा के पास अभिभावकों ने शिकायत की थी कि एक निजी स्कूल का प्रबंधन निजी स्कूल द्वारा लगाई गई बसों में बच्चों को भेजने के लिए बाध्य कर रहा है। बैठक में स्कूल बसों के लिए जो गाइडलाइन है, उसके बारे में अभिभावकों को अवगत करवाया गया। बैठक में सहमति बनी है कि निजी स्कूल प्रबंधन किसी भी अभिभावक को बसों में बच्चों को भेजने के लिए बाध्य नहीं करेगा।

Edited By

Simpy Khanna