स्कूल वैन बनी आग का गोला, चालक ने ऐसे बचाई 4 छात्रों की जान

Thursday, Nov 30, 2017 - 08:50 PM (IST)

चिडग़ांव: रोहडू में एक स्कूल वैन में आग लगने से वैन में सवार 4 स्कूली बच्चे तथा चालक बाल-बाल बच गए। वैन में आग लगने के तुरंत बाद चालक प्रदीप कुमार ने बच्चों को वैन से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल की वैन (एच.पी.10-6841) बच्चों को छोडऩे अढ़ाल की तरफ जा रही थी। अभी उक्त वैन शहर से मात्र कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि अचानक उसमें से धुंआ निकलने लगा। यह देखकर वैन चालक प्रदीप कुमार ने तुरंत वैन को रोककर बच्चों को बाहर निकाला तथा देखते ही देखते वैन चारों तरफ से आग की लपटों से घिर गई।

चालक की होशियारी से टला बड़ा हादसा
चालक प्रदीप कुमार की होशियारी से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल विभाग को भी इसकी सूचना मिली लेकिन जब तक विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंंची तब तक स्कूल वैन पूरी तरह जल गई थी पंरतु साथ खड़ी एक पिकअप गाड़ी को बचा लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।