10 दिन में अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की तो जड़ेंगे स्कूल पर ताला

Saturday, May 26, 2018 - 02:24 PM (IST)

चुवाड़ी : उपमंडल भटियात के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला रांग में अध्यापकों के पद रिक्त होने के चलते स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, लेकिन सरकार व शिक्षा विभाग इन रिक्त पदों को भरने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। स्कूल में वर्तमान समय में मुख्याध्यापक सहित टी.जी.टी. आटर््स के 2 पद, टी.जी.टी. मैडीकल का 1 पद, भाषा अध्यापक का 1 पद और शारीरिक शिक्षा अध्यापक का 1 पद रिक्त चल रहा है, जबकि इस समय स्कूल में लगभग 97 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन अध्यापकों की कमी के चलते बच्चे व उनके अभिभावक पढ़ाई को लेकर असमंजस में हैं। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि एक तरफ  प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा सुविधाएं देने के दावे कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ  शिक्षकों की कमी को प्रदेश सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। 

स्कूल में ताला जड़ दिया जाएगा
ग्राम पंचायत खडेडा के प्रधान सुरेंद्र सिंह, उपप्रधान अशोक कुमार, पूर्व प्रधान रतन चंद, पूर्व उपप्रधान धु्रव सिंह, पवन कुमार, अमर सिंह, कुलदीप सिंह, वाशला देवी, बीना देवी, जोङ्क्षगद्र सिंह व केवल सिंह ने कहा कि अगर सरकार सरकारी स्कूलों में अध्यापक उपलब्ध नहीं करवा सकती तो स्कूल किस लिए खोल रखे हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च पाठशाला रांग में अध्यापकों के पद रिक्त होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता दिखाई दे रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों व बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि अगर 10 दिन के भीतर सरकार व शिक्षा विभाग राजकीय उच्च पाठशाला रांग में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को नहीं भरते हैं तो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर देंगे और स्कूल में ताला जड़ दिया जाएगा।

kirti