Superintendent का डोला ईमान, 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Saturday, Jun 08, 2019 - 09:54 PM (IST)

फतेहपुर (अजय): विजीलैंस ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटली में तैनात अधीक्षक को स्कूल से सेवानिवृत्त प्रिंसीपल से 4000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजीलैंस ब्यूरो ने आरोपी अधीक्षक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अधीक्षक को रविवार को धर्मशाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। एस.पी. विजीलैंस ब्यूरो धर्मशाला अरुल कुमार ने बताया कि स्कूल से बीते अप्रैल माह में सेवानिवृत्त हुए प्रिंसीपल राजेंद्र प्रसाद ने विजीलैंस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी कि हटली स्कूल में तैनात अधीक्षक हरबंस लाल उसके एरियर के बिलों के भुगतान के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है।

विजीलैंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ने के लिए बिछाया जाल

शिकायत के आधार पर डी.एस.पी. विजीलैंस धर्मशाला रणधीर सिंह की अगुवाई में इंस्पैक्टर चमन, इंस्पैक्टर कुलदीप, सब इंस्पैक्टर प्रेम सिंह, हैड कांस्टेबल संजय व हैड कांस्टेबल अजीत की टीम ने फतेहपुर में पहुंच कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। आरोपी हरबंस लाल ने राजेंद्र प्रसाद को शनिवार दोपहर बाद हटली स्कूल में 4000 रुपए लेकर आने को कहा था। जैसे ही आरोपी अधीक्षक ने सेवानिवृत्त प्रिंसीपल से रिश्वत के रुपए लिए, विजीलैंस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। विजीलैंस ब्यूरो ने आरोपी अधीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Vijay