50 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने पर बजेगा अलार्म, बादल फटने की भी पहले मिलेगी सूचना

Thursday, Dec 14, 2023 - 07:17 PM (IST)

मंगला स्कूल के छात्र संयम ने वेस्ट मैटीरियल से बनाया मॉडल
चम्बा (रणवीर):
चम्बा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगला के छात्र संयम रैणा द्वारा बनाए गए मॉडल की एनआईटी हमीरपुर में आयोजित प्रदर्शनी में काफी प्रशंसा हो रही है। स्कूल में वेस्ट मैटीरियल से बनाए गए मॉडल को घरों की छतों पर स्थापित करने के बाद बारिश के बारे में जानकारी हासिल हो सकती है। मॉडल की खास बात यह है कि आधे घंटे से ज्यादा बारिश होने व 50 मिलीमीटर बारिश होने तथा बादल फटने से पूर्व अलार्म बजेगा, जिससे लोग पहले ही अलर्ट हो जाएंगे। संयम ने मॉडल बनाने के लिए वेस्ट पदार्थों के अलावा सिर्फ अलार्म के लिए बाजार से बैटरी ली है। इसके अलावा पीवीसी पाइप और पानी की खाली बोतल का इस्तेमाल किया है।

खंड स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में हो चुकी है मॉडल की तारीफ
इससे पूर्व खंड स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता में भी संयम के इस मॉडल की तारीफ की गई थी जिसके बाद इसका चयन हमीरपुर के लिए किया गया। छात्र संयम ने बताया कि वेस्ट मैटीरियल से बने मॉडल के जरिए जैसे-जैसे बारिश होगी तो यह मीटर बारिश की मात्रा मापता रहेगा और जैसे ही आधे घंटे में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश होती है तो अलार्म बजेगा। जो लोगों को सतर्क कर देगा। स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र भारद्वाज व एसएमसी अध्यक्ष संजय ने बताया कि संयम और गाइड टीचर ने बेहतरीन मॉडल बनाया है। कहा कि इससे लोगों को आपदा से पहले सचेत होने का अवसर मिल जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay