कुल्लू में गुस्साए स्कूली छात्रों ने ढाई घंटे किया चक्‍का जाम (Watch Video)

Tuesday, Jul 02, 2019 - 03:33 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला मुख्यालय में पिछले कुछ दिनों से स्कूल, कॉलेज के छात्रों के साथ आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के गृह जिला में यातायात की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिससे कुल्लू बस स्टैंड में स्कूल, कॉलेज छात्रों व आम जनता ने ढाई घंटे धरना-प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार, परिवहन मंत्री व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र जाने के लिए बसें नहीं मिलने के कारण चक्का जाम कर दिया। 

दोनों ओर सड़क में कई किलोमीटर तक सैकड़ों वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। बसें पर्याप्त नहीं हैं और ऊपर से बंजार हादसे के बाद ओवरलोडिंग बंद कर दी जिसके चलते अब उनके पास घर तक जाने के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है। ऐसे में उन्हें अब बस अड्डे में बसों का इंतजार करना पड़ रहा है लेकिन उसके बावजूद भी बसें नहीं मिल पा रही है। आरटीओ कुल्लू भुवन शर्मा मौके पर प्रदर्शनकारियों ने उनकी बात नहीं माने और उसके बाद एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा ने मौके पर पहुंचा। सभी स्कूल कॉलेज के छात्रों व आमजनता को अतिरिक्त बस चलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्रों की समस्या का अस्थाई समाधान किया।

एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि बंजार हादसे के बाद सरकार की तरफ से सख्त ऑर्डर आए हैं कि बसों में ओवरलोडिंग ना हो। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में बसों की कमी होने के कारण लोगों को थोड़ी असुविधा हो रही है। कुल्लू जिला में 8 एडिशिनल रूट्स पर बसों विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जा रही है। 3 जुलाई को शिमला में चीफ स्क्रेटरी के साथ सभी जिला के डीसी की नए मामले को लेकर बैठक हैं और उसमें सरकार इस मामले में अन्य निर्णय लेगी जिससे जनता की समस्या के समाधान करेगी। उन्होंने कहाकि प्रदेश में 1500 नए रूट अलॉट किए जाएंगे जिसमें फीडर रूट्स आईडेंटिफाई हो चुकें है। जिससे आने बाले समय इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।

Ekta