बारिश से गिरा शेंशर स्कूल का डंगा, स्कूल भवन को खतरा

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 02:33 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): जिला कुल्लू की सैंज घाटी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सैंज घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शेंशर की सुरक्षा दीवार भी भारी बारिश के चलते ढह गई, जिसके चलते अब स्कूल भवन को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है।
PunjabKesari

वहीं भवन के क्षतिग्रस्त होने के चलते अब बच्चों को वहां बैठाना खतरे से खाली नहीं है। स्कूल भवन व बंद पड़ी तलयाड़ा सड़क को खोलने के चलते घाटी का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू से मिला।प्रतिनिधि मंडल में शामिल स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजकुमार व स्कूल के प्रधानाचार्य पेने राम ने बताया कि स्कूल भवन का डंगा गिरने से अब भवन गिरने की कगार में है तो ऐसे में बच्चों को वहां बिठाना खतरे से खाली नहीं है। जिसके चलते जल्द से जल्द इस पर कोई कड़ी कार्यवाही की जाए। ताकि बच्चों की पढ़ाई व सुरक्षा ध्यान में रखी जा सके।
PunjabKesari

वहीं राजकुमार ने बताया कि सड़क बंद होने के चलते गांव में दर्जनों गाड़ियां फस गई है। वहीं सेब अन्य फल भी लोग सब्जी मंडी नहीं जा पा रहे हैं। प्रशासन जल्द से जल्द सड़क को बहाल करें ताकि किसानों को नुकसान न उठाना पड़े।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News