स्कूल निरीक्षण टीमों ने 75 स्कूलों का एडमिशन फीस ब्यौरा एकत्रित किया

Sunday, Apr 21, 2019 - 12:47 PM (IST)

हमीरपुर (शिवम): उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जिला के 75 के करीब निजी स्कूलों के फीस संबंधी जांच कर उनके ब्यौरे लिए जा चुके हैं। निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस वसूली करने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा हरेक जिला में निरीक्षण व जांच टीमों का गठन किया गया है जो जिला के हरेक निजी स्कूल में जाकर उनके फीस संबंधी ब्यौरे लेकर उन्हें बोर्ड को सौंपेगी। इस संदर्भ में निजी स्कूलों से उनके पिछले साल के फीस के ब्यौरे व इस साल के फीस संबंधी ब्यौरों की जानकारी ली जा रही है। इसी के तहत हमीरपुर जिला में उच्चतर स्कूल शिक्षा विभाग, प्रारंभिक स्कूल शिक्षा विभाग व जांच टीम की मिलाकर चार सदस्यों की तीन टीमों का गठन किया गया है जो जिलाभर में निजी स्कूलों में निरीक्षण कर उनकी फीस संबंधी ब्यौरों को इकट्ठा कर रही है। 

बताते चलें कि इन तीनों टीमों ने 9 अप्रैल से काम करना शुरू कर दिया था, जिसके तहत अभी तक जिलाभर के करीब 75 स्कूलों के फीस संबंधी ब्यौरे लिए जा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने हमीरपुर जिला में 214 निजी स्कूलों को चिन्हित किया है, जिनसे जांच टीम फीस संबंधी ब्यौरे लेगी। गत सप्ताह में छुट्टियों के चलते इन टीमों ने अभी तक 75 स्कूलों की जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है व जल्द ही अन्य स्कूलों की रिपोर्ट तैयार करके उन्हें जांच के लिए आगे भेज दिया जाएगा। इससे पहले शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों से ई-मेल के जरिए यह ब्यौरे मंगवाए थे लेकिन 50 प्रतिशत स्कूलों की तरफ से ही यह ब्यौरे मिल पाने के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से जिलाभर में निरीक्षण टीमों का गठन किया गया जोकि स्कूलों में स्वयं जाकर फीस संबंधी पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी व रिपोर्ट को जांच के लिए आगे बोर्ड को भेजेगी। मिली जानकारी के अनुसार सारी रिपोर्ट को जांच करने के बाद बोर्ड की तरफ से निजी स्कूलों की फीस को काबू में करने के संदर्भ में कोई फैसला लिया जाएगा।
 

Ekta