स्कूली छात्रा ने सुलगाई बीड़ी, उड़ता हिमाचल के नाम से Video Viral

Saturday, Sep 01, 2018 - 03:25 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): कुल्लू में एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक स्कूली छात्रा अपने कुछ छात्र दोस्तों के साथ धूम्रपान (बीड़ी) करती हुई नजर आ रही है। वहीं उसके साथ मौजूद छात्र ही उसका वीडियो बना रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हीं छात्रों के बीच में से ही किसी ने इस वीडियो को वायरल किया है। वहीं फेसबुक व व्हाट्सएप में भी लोग इस वीडियो को उड़ता हिमाचल के नाम से शेयर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह छात्र कुल्लू व मंडी की सीमा पर स्थित एक सरकारी स्कूल के हैं और वीडियो में ये सभी स्कूल की वर्दी में मौजूद हैं।

छात्रों के परिजनों की बढ़ी चिंता
सोशल मीडिया में इस वीडियो के आने से छात्रों के परिजनों की भी चिंता बढ़ गई है। वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया में भी इस वीडियो को देखकर अपने-अपने विचार सांझा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब कुल्लू घाटी का माहौल भी बाहरी राज्यों से आ रहे नशे के कारण खराब हो रह है। हालांकि इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन भी अभियान चलाए हुए है लेकिन उसके बाद भी नशा कर रहे युवाओं के वीडियो आने का क्रम रुक नही रह है।

Vijay