छात्रा को अमरूद खाना पड़ा महंगा, गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल

Sunday, Sep 23, 2018 - 05:51 PM (IST)

शाहतलाई: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दसलेहड़ा की छात्रा को घर के आंगन में लगे अमरूद के पौधे से अमरूद का फल खाना महंगा पड़ गया। अमरूद खाने से छात्रा की तबीयत खराब हो गई और अब वह आई.जी.एम.सी. शिमला में उपचाराधीन है। छात्रा रितिका विगत 2 दिन पहले  अपने आंगन में अमरूद के पेड़  से अमरूद खा लिया। रितिका के पिता सोहन सिंह निवासी खमेड़ा ग्राम पंचायत घराण ने बताया कि रात करीब 2 बजे अचानक उसकी  तबीयत बिगडऩे लगी। परिजनों के पूछने पर उसने बताया कि उसके पेट और छाती पर अत्यधिक जलन हो रही है लेकिन देखते ही देखते वह बेहोश हो गई।

अमरूद पर जहरीले सांप के डंक की जताई आशंका
परिजन तुरंत उसे जिला अस्पातल बिलासपुर में ले गए वहां पर चिकित्सकों ने बताया कि उन्हें आशंका है कि रितिका ने जो अमरूद का फल खाया उसे कहीं जहरीले सांप ने डंक मार दिया हो जिसके कारण इसके शरीर में जहर फैल गया है तथा इसे शीघ्र्र आई.जी.एम.सी. ले जाएं। परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में शिमला पहुंचा दिया। परिजनों के अनुसार  अब उसकी हालत में सुधार है। उधर, झंडूता विधायक जीत राम कटवाल ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस बच्ची के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने आई.जी.एम.सी. शिमला पहुंचकर हालचाल पूछा।

Vijay