स्कूल से घर लौटी छात्रा अचानक हुई बीमार, रैपिड टैस्ट में निकली कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Nov 06, 2020 - 09:13 PM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): बारहवीं तक स्कूल खुलते ही शिक्षकों के बाद विद्यार्थी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आने लगे हैं। धर्मपुर के सिद्धपुर स्कूल से पढ़ाई करके घर लौटी जमा दो की छात्रा अचानक बीमार पड़ गई। उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल धर्मपुर पहुंचाया गया, जहां रैपिड टैस्ट के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। छात्रा को गंभीर हालत में नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन एकदम हरकत में आ गया तथा सभी अध्यापकों के कोरोना टेस्ट करवाए गए। वहीं पाठशाला में छात्रा के साथ पढऩे वाले उसके साथियों को होम आइसोलेट कर दिया है। एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अध्यापकों के करोना टेस्ट ले लिए हैं और उसके साथ पढऩे वाले बच्चों को होम आइसोलेट कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News