हिमाचल में इस बीमारी से छात्रा की मौत

Friday, Jun 30, 2017 - 11:40 PM (IST)

आनी: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के आनी खंड की ग्राम पंचायत कराड में डायरिया रोग फैल गया है, जिस कारण कोठी स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मस्त राम ने बताया कि ग्राम पंचायत कराड में पीने के पानी की सप्लाई बहुत ही गंदी है। गांववासियों ने बताया कि गंदा पानी पीने से गांव व पूरी पंचायत में आंत्रशोथ रोग फैल गया है, जिससे स्कूली बच्चे बीमार हो गए हैं। कोठी, सलाउल, नाली व ओडीधार आदि गांवों में लोग बीमार हो रहे हंै। हर दिन कोठी पी.एच.सी. पर 70 से 80 लोगो की जांच व इलाज किया जा रहा है। इस तरह पंचायत कराड के 10 गांव डायरिया बीमारी की चपेट में आ गए हैं। 

विभाग स्वच्छता के बारे गांवों को कर रहा जागरूक 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आनी के बी.एम.ओ. डा. रणजीत ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत कराड में डायरिया रोग फैलने से कुछ लोग बीमार हुए हैं, उनका इलाज स्वास्थ्य केंद्र कोठी में किया जा रहा है। बी.एम.ओ. ने बताया कि अब ग्राम पंचायत कराड के सभी गांवों में स्वच्छ पानी के इस्तेमाल करने और स्वच्छता बारे जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कोठी सहित 7 गांवों में तैनात कर गई है। अब स्थिति सामान्य है।