स्कूली बच्चों के लिए नाहन में कला उत्सव हुआ आयोजित(Video)

Tuesday, Nov 13, 2018 - 05:20 PM (IST)

नाहन(सतीश): शिक्षा विभाग द्वारा नाहन में स्कूली बच्चों के लिए कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें नाहन जिला के विभिन्न स्कूलों से छात्र हिस्सा ले रहे है। बताया जा रहा है कि दो दिवसीय इस उत्सव में प्रतिभागी छात्र गायन, लेखन, वाद्य यंत्र आदि  कलाओं में अपना दमखम दिखाएंगे। डाइट(जिला शिक्षा अवम प्रशिक्ष्ण संस्थान) के प्रिंसिपल एमएम गुप्ता ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में कलात्मक प्रतिभा के प्रति रुचि पैदा करना है। उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक नवी कक्षा से 12 वीं कक्षा के छात्र इस उत्सव में हिस्सा लेते है वहीं आयोजन को लेकर प्रतिभागी छात्र भी बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।

छात्रों का कहना है कि कला उत्सव में भाग लेकर उन्हें सुखद अनुभव हो रहा है। जिला स्तर से जिन छात्रों का चयन होगा वह आगामी 27 नवंबर को अर्की में आयोजित होने जा रहे राज्यस्तरीय कला उत्सव में हिस्सा लेंगे। उम्मीद करते है कि भविष्य में इस तरह के आयोजनों का छात्रों के जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ेंगा।

kirti