HPBOSE : 5वीं से लेकर 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 08:34 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को विभिन्न कक्षाओं की नियमित और एसओएस परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 5वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षाओं की डेटशीट जारी की गई है।

5वीं कक्षा की डेटशीट

5वीं की वार्षिक परीक्षा 8 मार्च से आरंभ होगी। 8 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 10 मार्च को अंग्रेजी, 12 मार्च को हिंदी और 15 मार्च को गणित की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

8वीं कक्षा की डेटशीट

8वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वाॢषक परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ होंगी। 3 मार्च को हिंदी, 5 मार्च को कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, 8 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 10 मार्च को गणित, 12 मार्च को अंग्रेजी, 16 मार्च को विज्ञान, 18 मार्च को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू और 20 मार्च को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग की परीक्षा होगी। वहीं, 8वीं कक्षा के एसओएस विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू होंगी। इसके तहत 13 अप्रैल को अंगे्रजी, 16 को गणित, 17 को हिंदी, 19 को कला (ड्राइंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, 20 को विज्ञान, 22 को संस्कृत/पंजाबी और 23 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

9वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का शैड्यूल

9वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से 23 मार्च तक होंगी। इसमें 4 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 6 मार्च को अंग्रेजी, 9 मार्च को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 12 मार्च को कला-ए (स्केल और ज्योमिति), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, रिटेल, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, टूरिज्म एंड होस्पीटैलिटी, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफ एसआई, प्लम्बर, ब्यूटी एंड बैलनैस, इलैक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, मीडिया एंड एंटरटेनमैंट और हैल्थकेयर की परीक्षा होगी। 15 मार्च को ङ्क्षहदी, 17 को गणित, 19 को फाइनांशियल लिटरेसी, 22 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू और 23 मार्च को कला-बी की परीक्षा होगी।

10वीं कक्षा की डेटशीट

10वीं कक्षा की नियमित व एसओएस की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सुबह के सत्र में होंगी। इस दौरान 13 अप्रैल को हिंदी 16 को गणित, 17 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल/तेलगू, 19 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 20 को फाइनांशियल लिटरेसी, 22 को अंग्रेजी, 23 को कला-ए (स्केल और ज्योमिति), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलीमैंट ऑफ  बिजनैस/एलीमैंट्स ऑफ  बुक कीपिंग एवं अकाऊंटैंसी/टाइप राइटिंग-अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आईटीईएस, एग्रीकल्चर, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, पलम्बर, ब्यूटी एंड वैलनैस, मीडिया एंड एंटरटेनमैंट, हैल्थकेयर की परीक्षा होगी, जबकि 26 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।

11वीं कक्षा की डेटशीट

11वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा 2 मार्च से 26 मार्च तक सायंकालीन सत्र में होगी। इस दौरान 2 मार्च को हिंदी, 3 मार्च को सोशोलॉजी, 4 मार्च को पॉलीटिकल साइंस, 5 मार्च को फिलोसफी, 6 मार्च को हिस्ट्री, 8 मार्च को बिजनैस स्टडी और फिजिक्स, 9 मार्च को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 10 को अंग्रेजी, 12 को फाइनांशियल लिटरेसी, 13 को अकाऊंटैंसी व कैमिस्ट्री, 15 को साइकोलॉजी, 16 को इक्रोमिक्स, 17 को जियोग्राफी, डांस, फाइन आर्ट्स, 18 मार्च को ह्यमून इक्लॉजी एंड फैमिली साइंस, 19 मार्च को मैथमैटिक्स, 20 को कम्प्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, योगा, 22 को बायोलॉजी, 23 को फ्रैंच, उर्दू, 24 को संस्कृत, 25 को म्यूजिक, 26 को रिटेल (एनएसक्यूएफ),हैल्थकेयर, टूरिज्म एंड हॉस्पीटैलिटी, बीएफएसआई, आईटीईएस, ऑटोमोटिव, प्राइवेट सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, मीडिया एंड एंटरटेनमैंट, ब्यूटी एंड वैलनैस, इलैक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर और पलम्बर की परीक्षा प्रस्तावित है।

12वीं कक्षा की डेटशीट

12वीं के नियमित/कम्पार्टमैंट/इम्प्रूवमैंट/एडिशन विषय व एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा 13 अप्रैल से 10 मई तक 1.45 से 5 बजे तक आयोजित होंगी। 13 अप्रैल को अंग्रेजी, 16 को कैमिस्ट्री, 17 को संस्कृत, 19 को हिंदी, 20 को फिलोसफी, फ्रैंच व उर्दू, 22 को गणित, 23 को साइकोलॉजी, 24 को इकोनोमिक्स, 26 को सोशोलॉजी, 27 को पॉलीटिकल साइंस, 28 को डांस, फाइन आर्ट, 29 को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, 30 को म्यूजिक, हिंदोस्तानी बोकल, हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमैंटल मिलोडिकल, हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमैंटल परक्यूशन, 1 मई को जियोग्राफी, 3 मई को बायोलॉजी व अकाऊंटैंसी, 4 को फाइनांशियल लिटरेसी, 5 मई को हिस्ट्री, 6 मई को ऑटोमोबाइल, हैल्थकेयर, आईटीईएस,सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टैलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, मीडिया एंड एंटरटेनमैंट, 7 मई को कम्प्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन, योगा, 8 मई को ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस और 10 मई को बिजनैस स्टडी व फिजिक्स की वार्षिक परीक्षा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News