स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाया वार्षिक परीक्षाओं का परीक्षा शुल्क

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 11:10 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): हिमाचल में कोरोना काल के दौरान परिवारों के उपर बच्चों की परीक्षाओं का अतिरिक्त आर्थिक बोझ बड़ा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों को राहत देने की बजाए परीक्षा शुल्क में बढ़ौतरी कर दी है। हालांकि बोर्ड का कहना है कि हर दो सालों के बाद शुल्क को बोर्ड के द्वारा बढ़ाया जाना तय है तथा इसके तहत परीक्षा शुल्क बोर्ड द्वारा बढ़ाया गया है। इसकी स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार शिक्षा बोर्ड की हुई 101वीं वैठक के दौरान परीक्षा शुल्क में वृद्धि को लेकर प्रस्ताव आया था जिसकी शिक्षा बोर्ड ने अनुपालना की है तथा बोर्ड द्वारा संचालित आगामी परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क में नियमानुसार वृद्धि की है। शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि मार्च 2021 से संचालित की जाने वाली वार्षिक परीक्षाओं से शुक्रवार को जारी किए गए निर्धारित परीक्षा शुल्क लिया जाएगा।

अधिसूचना के मुताबिक कक्षा दसबीं से सभी विषयों का परीक्षा शुल्क प्रैक्टिकल सहित 600 रुपए होगा, इससे पहले 10वीं के अभ्यार्थियों को 500 परीक्षा शुल्क देना पड़ता था। वहीं जमा 2 के सभी विषयों का परीक्षा शु्ल्क प्रैक्टिकल सहित 850 रहेगा। इससे पहले जमा दो का परीक्षा शुल्क 700 था। वहीं जेबीटी रेगुलर के अभ्यार्थियों का परीक्षा शुल्क 650 रुपए से बढ़ा कर 800 रुपए कर दिया है व प्राइवेट जेबीटी के अभ्यार्थियों को पहले 900 रुपए परीक्षा शुल्क दोना पड़ता था अब प्राइवेट जेबीटी के अभ्यार्थियों को 1100 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। इसके साथ सुधार श्रेणी, कंपाटमेंट आदि के लिए भी परीक्षा शुल्क बढ़ा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News