स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियां, पढ़ें खबर

Friday, Mar 15, 2019 - 11:01 PM (IST)

धर्मशाला: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा मार्च, 2019 में जिला किन्नौर और जिला चम्बा के भरमौर व पांगी उपमंडल में मैट्रिक और जमा 2 की प्रैक्टिकल परिक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। इसके तहत दसवीं की साइंस के प्रैक्टिकल परीक्षा 25 और 26 मार्च व वैकल्पिक विषयों के प्रैक्टिल 27 को होंगे, वहीं जमा 2 कक्षा के फिजिक्स की प्रैक्टिकल परीक्षा 2 अप्रैल, कैमिस्टी 3 अप्रैल, बॉयोलॉजी 4, कम्प्यूटर साइंस 5, जियोग्राफी 6, संगीत या मनोविज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित होगी। इसके अलावा शारीरिक शिक्षा, योगा व लेखाकंन के प्रैक्टिकल 2 से 8 अप्रैल तक संचालित होगी।

उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार ने बताया कि मैट्रिक व जमा दो कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं संबंधित स्कूलों में जबकि कंपार्टमैंट परीक्षा में प्रैक्टिकल विषय के साथ परीक्षा दे रहे समस्त प्रदेश के परीक्षार्थी जो संबंधित विषय की पूर्व प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल हैं या जो प्रैक्टिकल विषय के साथ अतिरिक्त विषय की परीक्षा दे रहे हैं, उनके प्रैक्टिकल लिखित परीक्षा के लिए आबंटित केंद्र में तथा राज्य मुक्त विद्यालय के पात्र परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके अध्ययन केंद्रों में लिखित परीक्षाएं संचालित करवाई जाएंगी।

Vijay