यहां पानी के लिए भटक रहे स्कूली बच्चे

Sunday, Dec 16, 2018 - 10:21 AM (IST)

धर्मशाला : शाहपुर की ग्राम पंचायत भलेड़ में पेयजल समस्या ने विकराल रूप धारण कर रखा है। हालात ये हैं कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंचायत में स्थित 2 सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। स्थानीय लोग व पंचायत प्रतिनिधि कई बार इस समस्या को लेकर आई.पी.एच. विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। बार-बार मिल रहे विभागीय आश्वासन से तंग आकर लोगों ने अब सड़कों पर उतरने का ऐलान कर दिया है। ग्राम पंचायत के प्रधान पवन ठाकुर ने कहा कि भलेड़ में पिछले काफी समय से लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च पाठशाला भलेड़ में इस समय 80 तथा प्राइमरी स्कूल में 57 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन दोनों स्कूलों में पिछले काफी समय से पानी नहीं आ रहा है।

ग्रामीण करेंगे IPH विभाग के कार्यालय का घेराव

पानी की सप्लाई बंद होने के चलते बच्चों व अध्यापकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या अगर जल्द हल नहीं हुई तो ग्रामीण आई.पी.एच. विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे तथा जरूरत पड़ी तो पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चक्का जाम कर देंगे। आई.पी.एच. के एस.डी.ओ. अनिश ठाकुर ने कहा कि शाहपुर की ग्राम पंचायत भलेड़ में पानी की समस्या के बारे में अभी तक कोई भी शिकायत हमारे पास नहीं आई है। अगर भलेड़ निवासियों को पेयजल की समस्या हो रही है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर सुचारू कर दिया जाएगा।

kirti