हमीरपुर में स्कूली बच्चों ने रैली निकाल लोगों को भूमि बचाने का संदेश दिया

Saturday, Apr 21, 2018 - 04:49 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद): वर्ल्‍ड अर्थ डे के उपलक्ष्य हमीरपुर में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को भूमि बचाने का संदेश दिया। स्कूली बच्चोंने हमीरपुर बाजार में जागरूकता रैली निकाल कर और हाथों में तख्तियां लेकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर सुपर मैगनेट पब्लिक स्कूल के नौनिहालों ने लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए आवाहन किया। स्कूली बच्चों का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लोगों को लगाने चाहिए ताकि भूमि को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि पर्यावरण को प्रदूषित के लिए प्लास्टिक अहम भूमिका निभाता है।

kirti